क्षत्रिय महासंघ भारत के एकता एकजुट के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे इसके अंदर मुख्य अधिवेशन 2023 का छवि संग्रह

6 Photos राम जानकी मंदिर प्रांगण मंडीदीप , Bhoal, Mp

25 दिसंबर 2023 को 55 सीआईडी राम जानकी मंदिर प्रांगण मंडीदीप में क्षत्रिय महासंघ भारत के बैनर नीचे लगभग 500 संख्या के सामने संकल्प लिया

जय राजपूताना गर्व से कहो हम क्षत्रिय हैं क्षत्रिय एकता जिंदाबाद आदरणीय माननीय सर्व माननीय भाइयों एवं बहनों मित्रों परम स्नेही स्वजनों और प्रिय अनुज आप सभी को जानकर अति हर्ष होगा कि 25 दिसंबर 2023 को 55 सीआईडी राम जानकी मंदिर प्रांगण मंडीदीप में क्षत्रिय महासंघ भारत के बैनर नीचे लगभग 500 संख्या के सामने संकल्प लिया गया कि क्षत्रिय महासंघ भारत के एकता एकजुट के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे इसके अंदर मुख्य योगदान युवा अध्यक्ष मध्य प्रदेश भारत सिंह का रहा जिन्होंने 10 सदस्यों को पटका पहनाकर sammanit कर महासंघ में काम करने का वादा किया मंदिर प्रांगण में सुबह से ही पूजा पाठ भजन कीर्तन सभी देवताओं को फूल माला अर्पण की गई भोजन प्रसाद वितरित किया गया बहुत ही सुंदर प्रोग्राम देखने को मिला क्षत्रिय महासंघ भारत के बैनर के नीचे बाहर से आए हुए सदस्यों ने संकल्प लिया कि सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे परिवार श्रीमती सुशीला देवी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सदस्य संदीप सिंह रेखा बाई संपूर्ण परिवार ने सहभागिता निभाई बहुत ही खुशी का माहौल गरीब परिवार के बच्चों को कपड़े वितरित किए गए भोजन प्रसादी दिया गया सबसे खुशी की बात यह की कम से कम 4 से 5 संगठनों ने मिलकर सहयोग किया आदरणीय बल्लभ डोंगरे जी ने पर्यावरण शुद्धता को कायम रखने के लिए कपड़े का थैला प्लास्टिक की थैलियों का बहिष्कार करते हुए सूती कपडे का थैला देकर मुझे सम्मानित किया गया जय भवानी जय माता दी जय हिंद वंदे मातरम